15 मार्च 2024 का दिन था. सुबह का वक्त था. जबलपुर से करीब सवा दो सौ किलोमीटर दूर पिपरिया में रहनेवाली आरती के मोबाइल पर एक व्हाट्स एप ऑडियो मैसेज आया. मैसेज उसकी 16 साल की चचेरी बहन काव्या ने जबलपुर से भेजा था. मैसेज में लिखा था, उसके पापा और भाई को किसी ने मार डाला है. देखें वीडियो.