लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया...इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला भी बीजेपी में शामिल हो गए... इस मौके पर भोपाल के पार्टी मुख्यालय में नेताओं के बीच हंसी-मजाक का माहौल भी देखने को मिला... विधानसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे संजय शुक्ला को भगवा पटका पहनाते हुए कैलाश विजयवर्गीय कहते नजर आए कि 'तेरी गाली सुनीं और तुझे ही ले रहा हूं...' दरअसल विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 सीट से संजय शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी थे...