मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया...इसी क्रम में शिवरात्रि के दूसरे दिन शनिवार को परंपरा के मुताबिक महाकाल की भस्म आरती दोपहर में की गई... दरअसल साल में सिर्फ एक बार महाकाल की भस्म आरती दोपहर में होती है, जबकि बाकी दिनों में सुबह के समय ही भस्म आरती की जाती है... शनिवार को महाशिवरात्रि के अगले दिन तड़के बाबा का श्रृंगार कर उन्हें दूल्हे के रूप में सजाया गया... इसके बाद महाकाल को सवा मन फूलों का सेहरा चढ़ाया गया और सवा लाख बेलपत्र अर्पित किए गए..