प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भगदड़ से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. प्रयागराज में पहुंच रही भारी भीड़ के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. जानिए ये 10 करोड़ लोग कुंभ में कितने दायरे में मौजूद हैं.