गुना संसदीय सीट से BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनका परिवार भी प्रचार अभियान में जुटा हुआ है. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की एंट्री भी हो गई है. महाआर्यमन ने मुंगावली, चंदेरी और अशोकनगर में युवाओं को साधने का काम शुरू कर दिया है. प्रचार अभियान के दौरान महाआर्यमन सिंधिया चंदेरी में भजन कीर्तन करने के साथ समोसे तलते और छोटे दुकानदारों के साथ बातें करते हुए भी नजर आए.