विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ है. उसके लिए पूर्व सीजेआई डी.वाईचंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ईवीएम बड़ा मुद्दा रहा है. इस नतीजे को रहने दीजिए, लेकिन फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराएं और फिर हमें ऐसा नतीजा लाकर दिखाइए.