उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक बार फिर वीआईपी नियमों को ताक पर रखते नजर आए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र, सांसद श्रीकांत शिंदे ने अपनी पत्नी के साथ गर्भगृह में प्रवेश किया, जहां आम भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित है. कांग्रेस ने इस पर तीखा विरोध जताते हुए भाजपा नेताओं पर सत्ता के मद में चूर होने का आरोप लगाया है.