महाराष्ट्र की शिंदे सरकार 'अर्बन नक्सल' से निपटने के लिए एक नया कानून लाने जा रही है. इसे लेकर विधानसभा में 'महाराष्ट्र स्पेशल पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट 2024' के नाम से बिल पेश किया जा चुका है. इस बिल को पेश करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि 'नक्सलवाद अब सिर्फ महाराष्ट्र के दूरदराज इलाकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अलग-अलग संगठनों के जरिए ये शहरों में भी तेजी से बढ़ रहा है'.