महाराष्ट्र में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के परिवार से जुड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है. पिस्तौल लेकर धमकाए जाने के मामले में पीड़ित किसान की एफआईआर के बाद अब पुणे ग्रामीण पुलिस पूजा खेडकर के मां-बाप की तलाश कर रही है. दरअसल कुछ दिनों पहले ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का किसानों को पिस्तौल से धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले में एफआईआर होने के बाद पुलिस की टीम उनके आवास पर पहुंची लेकिन वहां ताला लटका हुआ है.