शादियों में खानपान का पूरा जिम्मा हमेशा से हलवाई उठाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से ट्रेंड भी बदला है. अब शादियों में Wedding Caterers की मांग बढ़ गई है. ये latest food trend के हिसाब से dinner का menu बनाते हैं. आइए जानते हैं कि किन पकवानों के बिना Indian शादी अधूरी है और कौन सी dish आप अपने मेहमानों को जरूर परोसना चाहेंगे.