मालदीव के तीन नेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी की और मालदीव की सियासत में भूचाल आ गया. इस मामले में मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी ने कहा, भारत हमारा 911 कॉल रहा है, जब भी हमें जरूरत होती है, भारत हमारी मदद के लिए आता है. देखें वीडियो.