मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स के प्रमुख जनरल अब्दुल्लाह शमाल और रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी ने संसदीय समिति के सामने बताया था कि मालदीव में 75 भारतीय सैनिक तैनात हैं. दरअसल, भारत ने मालदीव को एक विमान और दो हेलिकॉप्टर दिए हैं. इनके रखरखाव के लिए कई टेक्नीशियंस और पायलट मालदीव में हैं.