भारत में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम तेजी से बढ़े हैं. इसके चलते लोगों को महंगाई का भी सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की भी मांग की जा रही है. इन सबके बीच पीएम मोदी ने राज्यों से पेट्रोल डीजल पर वसूले जा रहे वैट को कम करने की अपील की. पीएम मोदी के इस बयान के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है.