अक्षय की 'स्काई फोर्स' के गाने में नहीं मिला क्रेडिट, नाराज हुए मनोज मुंतशिर, लीगल एक्शन लेने की दी धमकी फिल्म 'स्काई फोर्स' का गाना रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गया. इस गाने के क्रेडिट को लेकर विवाद हो गया है. इस गाने का क्रेडिट बी प्राक और तनिष्क बागची को तो दिया गया पर मनोज मुंतशिर को नहीं. इससे वो नाराज हो गए हैं.