"Maruti Baleno RS में बड़ी तकनीकी खराबी सामने आई है. मारुति ने 7,213 यूनिट्स को वापस मंगवाया है. कंपनी ने इस कार के वैक्यूम पंप में एक संभावित दोष को ठीक करने के लिए रिकॉल किया है. अब ये कार डिस्कंटीन्यू हो चुकी है.