Massive landslide on Jammu-Kashmir highway: बारिश में अकसर भूस्खलन की खबरें आती रहती हैं लेकिन हाल ही अब फिर से भूस्खलन की खबर जम्मू-कश्मीर से आई. दरअसल जम्मू-कश्मीर हाईवे पर एक चट्टान झरझराकर गिरी जिसके बाद कुछ पलों को लिए सब धुंध में बदल गया. बता दें कि ये चट्टानें गिरने से हाईवे भी काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है. इस भूस्खलन के बाद दोनों ही तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है. बता दें कि अब इस भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे वहीं मौजूद एक शख्स ने बनाया था.