उत्तर प्रदेश में मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म से बच्चा चोरी की घटना सामने आई है. बच्चा चोरी की पूरी घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस के मुताबिक, महिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-8 पर सात माह के बच्चे को लेकर सोई हुई थी. तभी देर रात एक शख्स वहां आया. पहले उसने आस-पास देखा कि कोई उसे देख रहा है या नहीं. फिर मौका देखते ही महिला के पास से बच्चे को उठाकर वहां से चला गया.