मयंक यादव आईपीएल 2024 के बाद से केवल तीन मैच खेल सके हैं. मयंक ने पिछले आईपीएल सीजन में जैसी गेंदबाजी की थी, उससे उम्मीद जगी थी कि वो भारतीय टीम के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे. तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स के इंजर्ड होने की संभावना बनी रहती है. ठीक यही मयंक के साथ हुआ है.