मीडिया मुगल के नाम से मशहूर रूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में पांचवीं शादी की है. मर्डोक शनिवार को लॉस एंजिल्स के बेल एयर स्थित अपने मोरागा वाइनयार्ड एस्टेट में एलेना जुकोवा के साथ शादी के बंधन में बंधे. इससे पहले मर्डोक ने बीते साल फॉक्स एंड न्यूज कॉर्पोरेशन के बोर्ड से रिटायरमेंट लिया था.