मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल ने सरकारी वकील की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है, जिस पर जेल प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी बताते हुए जेल में मिलने की अनुमति मांगी है, लेकिन जेल अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अभी तक इस दावे का कोई प्रमाण पेश नहीं किया है. इस बीच, जेल प्रशासन ने बताया कि दोनों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार है और जरूरत पड़ने पर मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी करवाया जाएगा.