इंडिया ब्लॉक की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली हुई... इस दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से चुनाव आयोग के सामने 5 सूत्रीय मांगें रखी गईं... विपक्षी दलों की पहली मांग ये रही कि 'चुनाव आयोग को लोकसभा चुनावों में सभी पार्टियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए'... वहीं दूसरी मांग ये रही कि 'चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा की जानी वाली कार्रवाई रोकनी चाहिए'... इसके साथ ही तीसरी मांग ये की गई कि 'झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तुरंत रिहाई की जाए'...