प्रधानमंत्री मोदी जब भी दिल्ली से गुजरात जाते तो कोशिश करते कि मां से जरूर मिलें. इस दौरान पीएम मोदी अपनी मां के घर में खाना जरूर खाते थे. मां के साथ खाना खाते पीएम की तस्वीर सुर्खियां बनतीं. पीएम मोदी ने बताया था कि जितना खाना हो, उतना ही भोजन मां अपनी थाली में लेतीं, एक दाना भी छोड़ना पसंद नहीं करतीं.