गृह मंत्रालय ने MoCA और BCAS के साथ फर्जी बम धमकियों पर चर्चा की. सरकारी सूत्रों के मुताबिक बम खतरा आकलन समिति द्वारा स्थिति पर मंथन किया जा रहा है और MoCA कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर फर्जी कॉल करने वालों की पहचान कर उन्हें “नो-फ्लाई लिस्ट” में शामिल करने का फैसला किया है.