माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 पर गूगल के एआई पावर्ड सर्कल टू सर्च जैसा फीचर लेकर आया है. माइक्रोसॉफ्ट के इस नए फीचर का नाम सर्किल टू डू है. यूजर्स पीसी की स्क्रीन पर किसी भी चीज को सिलेक्ट कर सकते हैं, जैसे कि इमेजिस, टेक्स्ट, यहां तक की वीडियो एलिमेंट्स भी और उस पर ऐक्शंस परफॉर्म कर सकते हैं.