हमास लीडर याह्या सिनवार आखिरी दम तक इजरायली फौजियों से लड़ता रहा है. जिसका वीडियो अब सामने आ गया है. गाजा में सिनवार और उसके साथियों के साथ इजरायली सैनिकों की मुठभेड़ हुई है. जिसके बाद याह्या सिनवार एक टूटी-फूटी इमारत में जाकर छिप जाता है. वह जख्मी लग रहा है. धूल और राख से ढंका हुआ है.