इजरायल ने सप्ताह पहले पेजर हमले कर लेबनान में तहलका मचा दिया था. अब पेजर हमले की पूरी डिटेल्स सामने आ गई है. इजरायली एजेंट्स ने बैटरी के अंदर 6 ग्राम सफेद पेंटाइरीथ्रीटॉल टेट्रानाइट्रेट (PETN) नाम का प्लास्टिक विस्फोटक लगाया. इजरायली एजेंट्स ने लीथियम-आयन बैटरी को दो हिस्सों में बांटा. पहला ऊपर और दूसरा नीचे. इसके बीच में प्लास्टिक विस्फोटक लगाया. ये बात हिज्बुल्लाह को समझ नहीं आई. देखें वीडियो.