ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चर्चा में हैं. कारण है उनकी एक घोषणा. उन्होंने कहा है कि अगर कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता में आती है, तो 18 साल के युवाओं को नेशनल आर्मी सर्विस में 12 महीने सेवा देना जरूरी होगा. वैसे, किन-किन देशों में सेना में सेवा देना जरूरी है?