न्यूजीलैंड ने नए व्हाइट बॉल कैप्टन की घोषणा कर दी है इस तरह केन विलियमसन के उत्तराधिकारी पर मुहर लग गई है केन मामा के नाम से मशहूर केन विलियमसन की जगह अब मिचेल सैंटनर वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कप्तान बने हैं. ध्यान रहे विलियमसन ने कई वर्षों तक तीनों फॉर्मेट में ब्लैक कैप्स की कप्तानी की थी.