74 वर्षीय पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा ने मिजोरम में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल Z.P.M. यानी 'जोरम नेशनलिस्ट पार्टी' का गठन किया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, Z.P.M. ने 25 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. जबकि मुख्यमंत्री जोरमथांगा की पार्टी MNF यानी मिजो नेशनल फ्रंट केवल 10 सीटों पर आगे है.