मॉडल दिव्या पाहुजा की मर्डर मिस्ट्री उलझती जा रही है. इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस ने एक बार फिर से आरुषि हत्याकांड की यादें ताजा कर दी हैं. जिसका सिरा पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है. इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. ऐसी लापरवाही कि अगर गुरुग्राम पुलिस उस दिन थोड़ा भी जिम्मेदारी से काम करती तो कातिल की गिरफ्तारी के साथ-साथ दिव्या की लाश भी बरामद हो जाती.