लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है. इस बीच मूड ऑफ द नेशन सर्वे सामने आया है. इसमें उत्तराखंड में बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुई दिख रही है.यहां लोकसभा की पांच सीटें हैं, जहां बीजेपी जीतती दिख रही है. वहीं, बीजेपी का वोट शेयर 58.6 फीसदी होता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस करीब 32 फीसदी वोट शेयर के साथ शून्य पर सिमटती दिख रही है.