Sidhu Moose Wala Death: सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक 30 राउंड फायर किए गए. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है. लेकिन इस मर्डर में अब नया खुलासा हुआ है. सिद्धू की हत्या कहीं और नहीं, बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरो से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी.