अमेरिका में पकड़े गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत के हवाले किया जा सकता है. लेकिन सवाल ये है कि क्या कानून के शिकंज में आने के बाद अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसा जा सकेगा? ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है, क्योंकि अनमोल का बड़ा भाई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले दस साल से जेल में बंद है, लेकिन इसके बावजूद उसका गैंग बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देता आ रहा है. ऐसे में अनमोल की करतूतों को जानकर पुलिस भी सकते में है.