श्रेयस बीरवाडकर ने 10 साल की छोटी उम्र में अपनी अलग पहचान बना ली है. श्रेयस देश का सबसे कम उम्र का व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्लेयर (Youngest Wheelchair Basketball Player) है. वह पिछले 6 महीने से मुंबई के लिए खेल रहा है. श्रेयस बचपन से ही दिव्यांग है, लेकिन किसी चीज को करने का जुनून बचपन से ही उसके अंदर है.