मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरपंचों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. सरपंचों ने जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है. सरपंचों का आरोप है कि सचिवों की बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सरपंचों के लिए अपशब्द कहे. इसके साथ ही सरपंचों ने जिला पंचायत सीईओ पर पंचायत में काम नहीं होने देने का भी आरोप लगाया है.