मध्यप्रदेश के नीमच में दो समुदायों के बीच तनाव की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नीमच में पुरानी कचहरी पर हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. स्थिति को काबू करने के लिए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.