मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुलिस ने एक बेटे को अपने पिता की सुपारी देकर हत्या करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बेटे ने सोशल मीडिया की मदद से बिहार में रहने वाले सुपारी किलर से संपर्क साधा था. हत्या की जांच के दौरान शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब उसका मोबाइल का खंगाला गया तो सारे मामले का खुलासा हो गया.