चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैन्स के लिए रविवार का दिन खास रहा, टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत हासिल की और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बतौर कप्तान एक बार फिर बेहतरीन वापसी हुई. मैच खत्म होने के बाद एमएस धोनी ने कप्तानी पर वापस आने और रवींद्र जडेजा को लेकर खुलकर बात की. एमएस धोनी ने कहा कि रवींद्र जडेजा को पिछले साल ही बताया गया था और उनके पास कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए काफी वक्त था.