फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है, जो 2019 की फिल्म 'द लायन किंग' का प्रीक्वल है. फिल्म की कहानी दो शेर 'मुफासा' और 'टाका' पर आधारित है, जिसमें मुफासा (शाहरुख खान) अपनी परेशानियों से जूझते हुए जंगल का राजा बनने की राह पर निकलता है.