मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई गांव में हुआ था. सैफई सबसे चर्चा में रहने वाला गांव है. ये गांव अक्सर तब चर्चा में आ जाता था, जब यहां सैफई महोत्सव का आयोजन होता था. इस महोत्सव बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी शिरकत करते थे. इस गांव में वो सारी सुविधाएं हैं, जो महानगरों में होती है.