बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब भी मुंबई पुलिस बाकी बचे चार आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस बीच गिरफ्तार किए जा चुके बाकी चार आरोपियों से पूछताछ में कई नए खुलासे हुए हैं. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक तीन में से दो शूटरों गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप ने बाबा सिद्दीकी को गोली मारने से पहले करीब 15 दिनों तक यूट्यूब पर वीडियो देखकर गोली चलाने की प्रैक्टिस की थी. इसके लिए दोनों पिस्टल में बिना मैगजीन डाले ही ट्रिगर दबाने और निशाना लगाने की प्रैक्टिस कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से शूटआउट में इस्तेमाल दो पिस्टल भी बरामद कर लिए गए हैं.