जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और अपने पास महंगा लेदर का बैग रखने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस दौरान कहा कि उन्होंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करेंगी. जया बोलीं, "जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो.