श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से नामीबियाई चीता पवन (पहले ओबान) बीते दिनों दूसरी बार भाग निकला था. यह चीता शिवपुरी में स्थित माधव नेशनल पार्क में पहुंचा था. अब चीता पवन को शिवपुरी के खेतों में घूमते देखा गया है.