27 सितंबर 2022 यानी कल सुबह पौने पांच बजे यह फैसला होगा कि हमारी पृथ्वी भविष्य में एस्टेरॉयड्स के हमलों से बचेगी या नहीं. क्योंकि आने वाले समय में धरती को जलवायु परिवर्तन या ग्लोबल वॉर्मिंग से बड़ा खतरा सिर्फ एस्टेरॉयड से है. NASA ऐसी ही एक तबाही को रोकने का प्रयास करने के लिए DART Mission भेज रहा है.