NASA का DART Mission डिडिमोस एस्टेरॉयड के चंद्रमा डाइमॉरफोस से टकराया. टक्कर सटीक हुई है. यानी भविष्य में धरती को ऐसे एस्टेरॉयड के हमलों से बचाया जा सकेगा. जैसे ही उनके आने का पता चलेगा, उनकी तरफ धरती से स्पेसक्राफ्ट छोड़ दिया जाएगा. ताकि वो दूर अंतरिक्ष में ही अपनी दिशा बदल दें.