फिल्म जवान में एक्शन अवतार में दिखीं नयनतारा ने अपने फैंस को घायल कर दिया है, मूवी में वो लेडी कॉप बनी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं नयनतारा का सिल्वर स्क्रीन पर बंदूकों से पुराना नाता रहा है. जवान से पहले भी वो कई साउथ इंडियन मूवीज में तगड़ा एक्शन कर अपना स्वैग दिखा चुकी हैं.