Turkey में आए तीव्र भूकंप के बाद भारत देश ने एक सच्चे दोस्त की भूमिका निभाते हुए इस मुसीबत के समय में उनकी मदद के लिए NDRF की टीम वहां भेजी. 51 सदस्यीय टीम 'Operation Dost' पूरा करने के बाद Kashi नगरी लौट आयी है. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.