म से होगा कैंसर का इलाज! BHU के वैज्ञानिकों ने पाई शोध में शुरुआती सफलता. एक नए शोध में नीम को कैंसर से लड़ने में बहुत प्रभावकारी माना गया है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की एक शोध टीम ने पाया है कि नीम के पेड़ का कंपोनेंट कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है. बीमारियों के इलाज के लिए पारंपरिक दवा के रूप में नीम का उपयोग किया जाता रहा है. बीएचयू के प्रवक्ता राजेश सिंह के मुताबिक, इस अध्ययन के नए निष्कर्ष एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल 'एनवायरनमेंटल टॉक्सिकोलॉजी' में दो भागों में प्रकाशित हुए हैं. ये अध्ययन शोध छात्र प्रदीप कुमार जायसवारा ने शोधकर्ता विशाल कुमार गुप्ता, राजन कुमार तिवारी और शिव गोविंद रावत के साथ किया. इसे यूजीसी स्टार्ट-अप रिसर्च ग्रांट द्वारा वित्त पोषित किया गया था. देखें ये वीडियो.