'सिकंदर का मुकद्दर' में भी नीरज एक क्राइम थ्रिलर लेकर आए हैं. यहां भी कहानी को दो एलिमेंट की जरूरत थी. एक जो आपको स्क्रीन पर दिखता रहना चाहिए, दूसरा वो आपकी नजरों से परे बैकग्राउंड में हो गया और नीरज पांडे आपके सामने रिवील करेंगे. क्या ऐसा हुआ? आइए बताते हैं...