पिछले कुछ दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, कॉन्सर्ट के लिए नेहा, मेलबर्न गई थीं. जहां वो 3 घंटे देरी से पहुंचीं. ऐसे में लोगों ने उन्हें वापस लौटने के लिए कहा, जिसके बाद नेहा स्टेज पर खड़े-खड़े रोने लगी थीं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.